बसोहली पेंटिंग कारखंडार इकाई का बसोहली में हुआ उद्घाटन

बसोहली पेंटिंग कारखंडार इकाई का बसोहली में हुआ उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
बसोहली पेंटिंग कारखंडार इकाई का बसोहली में हुआ उद्घाटन


कठुआ 11 दिसंबर (हि.स.)। जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बसोहली के समान गांव में बसोहली पेंटिंग की एक कारखंडर इकाई का उद्घाटन सोमवार को सेवानिवृत्त कर्नल महान सिंह अध्यक्ष जिला विकास परिषद कठुआ ने किया।

इस कार्यक्रम में समान गांव के सरपंच देविंदर सिंह, कई समुदाय के सदस्य, स्थानीय कलाकार और सहायक निदेशक हस्तशिल्प हथकरघा कठुआ के कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे। कारखंडर योजना के हिस्से के रूप में योजना के शुभारंभ के बाद से यह जिले में अपनी तरह की 9वीं इकाई बन गई है। यूनिट में एक मास्टर ट्रेनर सुनीता देवी होंगी, जो 10 प्रशिक्षुओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करेंगी और साथ ही उन्हें बाजार से जुड़ने के अवसरों में मदद करेंगी। इस अवसर पर डीडीसी अध्यक्ष ने क्षेत्र में विभाग के प्रयासों की सराहना की और इसे समुदाय के लिए गर्व का क्षण बताया क्योंकि उन्होंने बसोहली पेंटिंग की कला के पोषण और प्रचार के लिए समर्पित एक इकाई की स्थापना देखी।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story