बसोहली महोत्सव देश की अनूठी सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत का उद्गम स्थल है-एलजी सिन्हा
कठुआ, 23 अक्टूबर (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बसोहली में स्थित पुर्थू का दौरा कर बसोहली महोत्सव में भाग लिया। वहीं बसोहली की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में उत्साही नागरिकों के साथ शामिल हुए।
अपने संबोधन में उपराज्यपाल ने क्षेत्र की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक पहचान और बसोहली के शिल्प और कला की सरलता को लोकप्रिय बनाने के उनके सामूहिक प्रयास के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस अनूठे प्रयास का उद्देश्य कलाकारों और बुनकरों की कारीगरी को बढ़ावा देना है ताकि उनके अमूल्य उत्पादों को विश्व स्तर पर मान्यता और प्रशंसा मिले। उन्होंने कहा कि मैं बसोहली महोत्सव को देश की अनूठी सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत का उद्गम स्थल बनाने में उनके योगदान के लिए प्रत्येक हितधारक का बेहद आभारी हूं।
उपराज्यपाल ने बसोहली पेंटिंग, पश्मीना और अन्य स्थानीय विशिष्ट उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए यूटी प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हम उन कलाकारों और कारीगरों के कल्याण की दिशा में काम कर रहे हैं जिन्होंने अमूल्य विरासत और विविध सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि बसोहली की विशिष्टता विश्व प्रसिद्ध चित्रों में खूबसूरती से प्रकट होती है, जिसने पहाड़ी कला को नए आयाम दिए और अपनी विशिष्ट शैली बनाई। उन्होंने कहा कि यह पश्मीना ऊन सहित अन्य रचनात्मक परंपराओं का भी केंद्र है, जो उत्पादन प्रक्रिया, तैयार उत्पादों पर नाजुक बुनाई और कढ़ाई के काम के कारण अतुलनीय और अद्वितीय है और अनुकरणीय कौशल और कलात्मकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा दोनों विशिष्ट उत्पादों बसोहली पेंटिंग्स और पश्मीना को जालसाजी को रोकने और वैश्विक बाजार तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए जीआई पंजीकरण प्राप्त हुआ है। ट्वीड, फूलकारी, स्टेपल कढ़ाई और बांस शिल्प के स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाजार संपर्क प्रदान करने के लिए समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि विकास का लाभ पारंपरिक कला और शिल्प से जुड़े परिवारों तक पहुंचे।
उपराज्यपाल ने जन प्रतिनिधियों स्थानीय निवासियों और सभी हितधारकों से बसोहली की आर्थिक विकास क्षमता का दोहन करने के लिए पर्यटन और ऐतिहासिक महत्व के अन्य स्थानों को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों को पूरा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बसोहली की रामलीला को बड़े पैमाने पर प्रचारित किया जाना चाहिए और क्षेत्र में अधिक दर्शकों को आकर्षित करने के लिए नियमित मेलों का आयोजन किया जाना चाहिए। जन प्रतिनिधियों द्वारा की गई मांगों का जवाब देते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि प्रशासन लोगों की विकास आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि बसोहली में वाटर स्पोर्ट्स सेंटर बनकर तैयार है और जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने विश्वस्थली पर एक मोनोग्राफ जारी किया और बशोली उत्सव में प्रदर्शन करने वाले स्थानीय कलाकारों को सम्मानित किया। उन्होंने समकालीन कला, शिल्प और पाक कला का प्रदर्शन करने के लिए कारीगरों, बुनकरों, उद्यमियों और महिला लोगों द्वारा लगाए गए स्टालों का दौरा किया। उन्होंने चूड़ामणि संस्थान के कारीगरों, शिल्पकारों और छात्रों से भी बातचीत की।
इससे पहले उपराज्यपाल ने मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली में रुद्राक्ष का पौधा लगाया। इस अवसर पर कर्नल महान सिंह (सेवानिवृत्त) डीडीसी अध्यक्ष कठुआ, आनंद जैन आईजीपी जम्मू, रमेश कुमार मंडलायुक्त जम्मू, राकेश मिन्हास उपायुक्त कठुआ, हरबीर सिंह उपायुक्त पठानकोट, शक्ति पाठक डीआइजी जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज, भरत सिंह मन्हास सचिव जेकेएएसीएल, पीआरआई प्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और समाज के सभी क्षेत्रों के प्रमुख नागरिक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।