अंतरिक्ष यात्रा पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया
कठुआ, 21 दिसंबर (हि.स.)। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पहल विकसित भारत /2047 कार्यक्रम के अनुरूप गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बसोहली ने एक ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन किया, जिसमें एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
डॉक्यूमेंट्री का केंद्र बिंदु अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत की प्रगति थी जिसका शीर्षक अंतरिक्ष में भारत की दौड़, अन्वेषण की नई ऊंचाइयां था। जीडीसी बसोहली में एनएसएस समन्वयक डॉ. रोशन लाल ने सत्र का संचालन किया और 100 छात्रों का ध्यान आकर्षित किया। दर्शकों ने भारत के अंतरिक्ष प्रयासों के भविष्य के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला, जिसमें चंद्रयान -3, गगनयान (अंतरिक्ष में भारत का पहला मानवयुक्त मिशन), पुनः प्रयोज्य लॉन्च वाहन और इन्फ्लैटेबल एयरोडायनामिक डिसलेरेटर जैसी आगामी परियोजनाएं शामिल हैं। स्क्रीनिंग के बाद छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की, इन अंतरिक्ष मिशनों के पीछे अंतरिक्ष यात्रियों और वैज्ञानिकों द्वारा प्रदर्शित बहादुरी और समर्पण से नई प्रेरणा व्यक्त की। कार्यक्रम जीडीसी बसोहली की प्रिंसिपल डॉ. निधि कोतवाल के कुशल मार्गदर्शन में शुरू हुआ, जिसमें प्रोफेसर जसविंदर सिंह, शुभ कुमार, डॉ. सूर्या प्रताप सिंह, डॉ. सुमित दुबे, प्रोफेसर राम कृष्ण, प्रोफेसर संदीप शर्मा सहित संकाय सदस्यों का अमूल्य योगदान रहा।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।