बसोहली की पंचायत पलाही में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित
कठुआ 19 दिसंबर (हि.स.)। सामुदायिक सहभागिता और सशक्तिकरण के शानदार प्रदर्शन में अध्यक्ष डीडीसी कठुआ महान सिंह ने बसोहली की पंचायत पलाही में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान एक महत्वपूर्ण जागरूकता शिविर का नेतृत्व किया।
इस कार्यक्रम में सरपंच पोली देवी और बड़ी संख्या में उत्साही स्थानीय लोगों की उपस्थिति देखी गई जो समग्र ग्रामीण विकास के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। अध्यक्ष डीडीसी महान सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम ने ग्रामीण भारत में व्यापक प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित किया। जागरूकता और शिक्षा पर अटूट ध्यान देने के साथ शिविर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी संदेश की वकालत करने और उसे बढ़ाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया। प्रभाव को एक ही स्थान तक सीमित न रखते हुए ब्लॉक बरनोटी में पंचायत फलोट-1, बरवाल-पूर्व, बरवाल-पश्चिम और उत्तरी सहित विभिन्न पंचायतों में इसी तरह की प्रभावशाली गतिविधियां गूंजीं। इन क्षेत्रों में सूचना, शिक्षा और संचार वैन की तैनाती सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में आवश्यक जानकारी प्रसारित करने में सहायक बन गई, जोकि विकसित भारत संकल्प यात्रा की व्यापक कथा का पूरक है। बदलाव के लिए मोबाइल उत्प्रेरक के रूप में काम कर रही आईईसी वैन ने न केवल प्रधान मंत्री के दूरदर्शी संदेश को प्रदर्शित किया, बल्कि सरकार के नेतृत्व वाली विविध पहलों के बारे में भी जानकारी दी।
इन प्रयासों के माध्यम से स्थानीय आबादी को अमूल्य अंतर्दृष्टि प्राप्त हुई जिससे उन्हें देश की विकास यात्रा में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए आवश्यक ज्ञान और संसाधनों से सशक्त बनाया गया। अध्यक्ष डीडीसी महान सिंह ने अधिक समृद्ध और सशक्त भारत को बढ़ावा देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए उनके अटूट समर्थन और उत्साही भागीदारी के लिए सरपंच पोली देवी और पूरे स्थानीय समुदाय की सराहना की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा लगातार गति पकड़ रही है, जो पूरे भारत में ग्रामीण समुदायों के दिलों और दिमागों में गूंजते हुए, प्रगति और सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में काम कर रही है। इस अवसर पर डीडीसी अध्यक्ष ने बसोहली में पंचायत पलाही द्वारा ओडीएफ प्लस का दर्जा प्राप्त करने के लिए सरपंच पोली देवी को अभिनंदन पत्र भी सौंपा।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।