आचार संहिता लागू होने के बाद कठुआ में हटाए गए राजनीतिक दलों के बैनर

आचार संहिता लागू होने के बाद कठुआ में हटाए गए राजनीतिक दलों के बैनर
WhatsApp Channel Join Now
आचार संहिता लागू होने के बाद कठुआ में हटाए गए राजनीतिक दलों के बैनर


कठुआ 17 मार्च (हि.स.)। शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके बाद चुनाव आयोग सक्रिय हो गया है। इसी की तर्ज पर कठुआ शहर में भी जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह चौक चौराहों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनरों को हटाने का अभियान शुरू किया गया।

रविवार को तहसीलदार कठुआ विक्रम कुमार शर्मा की देखरेख में इस अभियान को अंजाम दिया गया। जिसमें जिला सचिवालय के समीप परशुराम चौक, कॉलेज मार्ग, शहीदी चौक, मुख्सर्जी चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर लगे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के पोस्टरों को हटाया गया। तहसीलदार कठुआ विक्रम कुमार शर्मा ने बताया के निर्वाचन आयोग के आदेश पर देशभर में सभी राज्यों जिलों में बैनर उतारना शुरू किए गए हैं। अगर कोई भी पोस्टर राजनीतिक दलों से ताल्लुक रखता है तो उसको हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अगर कोई भी निर्वाचन आयोग के खिलाफ जाकर पोस्टर, बैनर, होर्डिंग या दीवार पर पेंटिंग करता है तो उसे पर कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story