यासर चौधरी ने डीसी कठुआ से डुग्गन ब्लॉक में पीएमएवाई के कार्यान्वयन पर समिति गठित करने की अपील की
कठुआ 23 जनवरी (हि.स.)। अपनी पार्टी के प्रवक्ता यासर चौधरी ने जिला कठुआ के पहाड़ी ब्लॅाक डुग्गन में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वयन के बारे में पता लगाने के लिए उपायुक्त कठुआ राकेश मिन्हास से एक समिति गठित करने की अपील की है।
प्रेस को दिए एक बयान में उन्होंने कहा कि पीएमएवाई के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि डुग्गन ब्लॉक में कुछ गरीब परिवारों को पीएमएवाई के तहत किसी भी प्रकार का लाभ नहीं दिया गया है, जिसके लिए डीसी कठुआ का हस्तक्षेप महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि डीसी को पता लगाना चाहिए कि पीएमएवाई योजना का लाभ डुग्गन ब्लॉक के कुछ योग्य परिवारों तक क्यों नहीं पहुंचा। उन्होंने अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की ताकि छूटे हुए परिवारों को पीएमएवाई का लाभ मिल सके और तदनुसार उन्हें सरकार द्वारा पीएमएवाई के तहत किफायती आवास लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने जरूरतमंद लोगों को पीएमएवाई योजना का लाभ नहीं देने की तथ्यात्मक स्थिति को सामने लाने के लिए डीसी कठुआ से हस्तक्षेप की मांग की।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।