82 बोतलें अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार
कठुआ 16 मार्च (हि.स.)। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कठुआ पुलिस ने जेके एक्साइज व्हिस्की (अवैध शराब) की 82 बोतलें बरामद कर तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन बनी में एक विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति पुलिस स्टेशन बनी के क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार में लिप्त हैं। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ बसोहली के मार्गदर्शन में एसएचओ पुलिस स्टेशन बनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टीआरसी बिल्डिंग चिलोग बनी में गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा और उन्हें जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान पुलिस टीम ने करीम पुत्र लतीफ और लतीफ पुत्र अब्दुल रहमान दोनों निवासी दुल्लंगल तहसील बनी के अवैध कब्जे से 82 बोतलें बरामद कीं। इसके बाद बरामद अवैध शराब की सभी खेप को जब्त कर लिया गया और 02 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर पुलिस स्टेशन बनी में एफआईआर 13/2024 यू/एस 48(ए)/एक्साइज एक्ट के तहत तत्काल मामला दर्ज किया गया और इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।