वन विभाग रेंज बनी के भालक में शुरू की नई चेक पोस्ट, वन खजाने की सुरक्षा एवं अवैध परिवहन पर लगेगा अंकुश
Sep 26, 2023, 19:11 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
कठुआ, 26 सितंबर (हि.स.)। डीएफओ बसोहली अश्वनी कुमार की देखरेख में वन रेंज बनी के रेंज अधिकारी नरेश कुमार के नेतृत्व में वन चेक पोस्ट भालक को शुरू किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी बनी रीता ठाकुर ने पीआरआई की उपस्थिति में किया। इस चेक पोस्ट का उद्देश्य बनी के वन खजाने की सुरक्षा करना और वन उपज के किसी भी अवैध परिवहन पर अंकुश लगाना है। इस अवसर पर डीडीसी बनी ने कुछ देवदार के पौधे लगाए और जनता से बनी की हरित संपदा की रक्षा करने की अपील की।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

