भारत के विकास में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका विषयों पर हुई समूह चर्चा
कठुआ 13 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत सेल जीडीसी बनी द्वारा विकसित भारत 2047 के बैनर तले सरकारी डिग्री कॉलेज बनी में 21वीं सदी का भारत का मेरा दृष्टिकोण, भारत का मेरा विचार, भारत के विकास में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका विषयों पर एक समूह चर्चा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर मनीषा सरूप कोहली के संरक्षण में किया गया। उन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और छात्रों को आगे आने और विकसित भारत के तहत विकास की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहां आईक्यूएसी के संयोजक डॉ. मोहम्मद मकीम भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रईस अहमद गनाई ने किया। कार्यक्रम आयोजन समिति की भूमिका प्रोफेसर परमजीत सिंह, प्रोफेसर माजिद रफीक एवं डॉ. निशा ने निभाई। इस आयोजन में 25 विद्यार्थियों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया। वहीं सभी संकाय सदस्य और स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।