मानव अधिकारों के महत्व पर संगोष्ठी आयोजित

मानव अधिकारों के महत्व पर संगोष्ठी आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
मानव अधिकारों के महत्व पर संगोष्ठी आयोजित


कठुआ 11 दिसंबर (हि.स.)। राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा “विकसित भारत /2047“ के तहत उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें मानव अधिकारों के महत्व पर एक संगोष्ठी का आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर मनीषा सरूप कोहली के मार्गदर्शन में और आयोजन सचिव डॉ रईस अहमद गनी द्वारा समन्वयित किया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत में पर्यावरण विज्ञान विभाग की डॉ. निशु द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। कॉलेज की प्राचार्य ने छात्रों को मानवाधिकार के महत्व के बारे में संबोधित किया। उन्होंने बताया कि 75 साल पहले नव स्थापित संयुक्त राष्ट्र ने मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा को अपनाया। संसाधन व्यक्ति के रूप में राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. बशीर अहमद शेख ने मानवाधिकार के विभिन्न आयामों पर बात की और इस बात पर जोर दिया कि मानवाधिकार किसी देश और व्यक्तिगत स्तर पर व्यक्तियों के समग्र विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इस संगोष्ठी में 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया और मानवाधिकारों का महत्व विषय पर अपने विचार साझा किए। समापन टिप्पणी और धन्यवाद ज्ञापन इतिहास विभाग के माजिद रफीक द्वारा दिया गया। कॉलेज के सभी शिक्षण, गैर-शिक्षण संकाय सदस्यों और छात्रों ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story