जीडीसी बनी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया
कठुआ 02 नवंबर (हि.स.)। जीडीसी बनी ने 30 अक्टूबर 2023 से 5 नवंबर 2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत कॉलेज परिसर में एक हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम प्रिंसिपल प्रोफेसर मनीषा सरूप कोहली के संरक्षण में आयोजित किया गया था। अभियान का विषय भ्रष्टाचार को ना कहें, राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध रहें था। इस अवसर पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में कार्रवाई को उत्प्रेरित करने के लिए छात्रों को जागरूक और सतर्क बनाने में ऐसी गतिविधियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया और भ्रष्टाचार को ना कहने की प्रतिज्ञा के रूप में अपने हस्ताक्षर किये। कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर अनु शर्मा द्वारा किया गया था और डॉ. निशु (एचओडी ईवीएस), माजिद रफीक (एचओडी इतिहास) और संदीप कुमार (पीटीआई) द्वारा समन्वयित किया गया था। उपस्थित संकाय में प्रोफेसर अनु शर्मा (एचओडी अंग्रेजी), डॉ. नाज़िया कोसर (एचओडी उर्दू), पूजा (एचओडी शिक्षा), परमजीत सिंह (एचओडी समाजशास्त्र), संदीप कुमार (एचओडी गणित) शामिल थे। कॉलेज के प्राचार्य ने सभी स्टाफ और छात्रों के प्रयासों की सराहना की।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।