जीडीसी बनी ने पारदर्शी भर्तियों के लिए सतर्कता का महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया
कठुआ 03 नवंबर (हि.स.)। जीडीसी बनी की आईक्यूएसी इकाई ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत “पारदर्शी भर्तियों के लिए सतर्कता का महत्व“ विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम प्रिंसिपल प्रोफेसर मनीषा सरूप कोहली के संरक्षण में आयोजित किया गया था, जिन्होंने विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ाने के लिए सतर्कता के महत्व के बारे में छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने जवाबदेही सुनिश्चित करने और भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता के प्रयास की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में लगभग 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रथम स्थान सेमेस्टर 3 से मनीषा देवी, दूसरे स्थान पर सेमेस्टर 3 से अर्पणा देवी और तीसरे स्थान पर सेमेस्टर 3 से मीनाक्षी देवी रही। कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर अनु शर्मा (संयोजक आईक्यूएसी) द्वारा किया गया था और पूजा (एचओडी शिक्षा) और परमजीत सिंह (एचओडी समाजशास्त्र) द्वारा समन्वयित किया गया था। उपस्थित संकाय में डॉ. नाज़िया (एचओडी उर्दू), डॉ. निशा देवी (एचओडी हिंदी), डॉ. निसु (एचओडी ईवीएस), माजिद रफीक (एचओडी इतिहास), संदीप कुमार (एचओडी गणित) और संदीप कुमार शामिल थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।