विकसित भारत/2047 के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत/2047 के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित


कठुआ 12 दिसंबर (हि.स.)। सरकारी डिग्री कॉलेज बनी में इतिहास विभाग द्वारा हिंदी और गणित विभाग के सहयोग से विकसित भारत/2047 के बैनर तले एक निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता के विषय भारत विकास की ओर, भारत पर मेरा विचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका और 21वीं सदी के भारत पर मेरा दृष्टिकोण था। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर मनीषा सरूप कोहली के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और छात्रों को भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डॉ. रईस अहमद गनी ने किया। कार्यक्रम आयोजक की भूमिका प्रोफेसर माजिद रफीक बट ने निभाई। इस कार्यक्रम में 25 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें सेमेस्टर 1 की ममता देवी ने प्रथम स्थान, सेमेस्टर 1 के मुनीश कुमार ने दूसरा और सेमेस्टर 1 की आसिया बान्नो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रोफेसर पूजा, डॉ. बशीर अहमद, डॉ. निशा देवी, प्रोफेसर परमजीत सिंह और प्रोफेसर संदीप कुमार प्रतियोगिता के निर्णायक थे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Share this story