जीडीसी बनी ने रैगिंग विरोधी कानून विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
कठुआ 06 नवंबर (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बनी में मेरा संविधान मेरा गौरव के तहत भारत में रैगिंग विरोधी कानून विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर मनीषा कोहली ने किया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें विभिन्न उपायों को अपनाकर कॉलेज में रैगिंग के खतरे को रोकने के लिए विभिन्न रणनीतियों और कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत में रैगिंग के उभरते मुद्दों और रैगिंग विरोधी कानूनों के बारे में छात्रों को जागरूक करना था। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की आईक्यूएसी इकाई द्वारा प्रोफेसर अनुन शर्मा की अध्यक्षता और प्रोफेसर परमजीत सिंह और प्रोफेसर माजिद रफीक द्वारा समन्वयित किया गया था। कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन प्रोफेसर परमजीत सिंह थे जिन्होंने छात्रों को भारत में रैगिंग की उत्पत्ति और खतरे के बारे में संबोधित किया और ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के कानूनी परिणामों के बारे में भी बताया। विद्यार्थियों ने किसी भी प्रकार की रैगिंग में शामिल न होने और संस्थान को रैगिंग मुक्त बनाने की शपथ ली। इस मौके पर प्रोफेसर डॉ निशु, प्रोफेसर पूजा, प्रोफेसर संदीप कुमार, प्रोफेसर नाजिया, संदीप कुमार (पीटीआई) भी मौजूद थे। जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 150 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसका समापन प्रोफेसर माजिद रफीक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।