जीडीसी बनी में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित

कठुआ, 19 सितंबर (हि.स.)। सरकारी डिग्री कॉलेज बनी की एनएसएस इकाई ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम प्रिंसिपल प्रोफेसर मनीषा सरूप कोहली के संरक्षण में आयोजित किया गया था, जिन्होंने राष्ट्रीय महत्व के आंकड़ों के बारे में छात्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के महत्व पर जोर दिया। प्रतियोगिता का विषय सत्य और अहिंसा था जो गांधीवादी दर्शन की नींव थे। कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर अनु शर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में सेमेस्टर प्रथम, तृतीय एवं पंचम के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पूजा, डॉ. नाज़िया कोसर और डॉ. निशा देवी निर्णायक थीं। सेमेस्टर 5 के नीलक सिंह ने पहला स्थान हासिल किया, सेमेस्टर 5 के मुजफ्फर अली और यारूक ममताजोफ दूसरे स्थान पर रहे जबकि सेमेस्टर 1 की अनु राधा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।