डीसी कठुआ ने बीआरओ द्वारा निर्मित चांदल रोड का किया औपचारिक उद्घाटन

डीसी कठुआ ने बीआरओ द्वारा निर्मित चांदल रोड का किया औपचारिक उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
डीसी कठुआ ने बीआरओ द्वारा निर्मित चांदल रोड का किया औपचारिक उद्घाटन


कठुआ 19 जनवरी (हि.स.)। कठुआ के उपायुक्त राकेश मिन्हास ने पहाड़ी तहसील बनी में सीमा सड़क संगठन की एक महत्वपूर्ण परियोजना चांदल रोड का औपचारिक उद्घाटन किया।

दूरदराज के इलाकों में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में निर्मित चांदल रोड को समुदाय के लिए जीवन रेखा माना जाता है, जो सेवाओं और संसाधनों को आवश्यक कनेक्टिविटी प्रदान करती है। डीसी कठुआ ने सड़क के स्थायी लाभों को देखते हुए बीआरओ को उनके समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया। समारोह में उपस्थित स्थानीय निवासियों ने सड़क को लेकर अपने विचार साझा किये। एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने कहा कि यह सड़क हमारे जीवन को बेहतरी के लिए बदल देगी। अब हमें स्वास्थ्य देखभाल या शिक्षा के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। यह हमारे समुदाय में समृद्धि और खुशी लाती है। जिला प्रशासन क्षेत्रीय विकास के लिए सहयोगात्मक प्रयासों की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story