बनी में गांव चलो अभियान के तहत बैठक
कठुआ 07 फरवरी (हि.स.)। भाजपा मंडल बनी द्वारा बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा गांव चलो अभियान के तहत कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना था। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा मंडल प्रधान बृजमोहन सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा आम जनमानस के उत्थान के लिए चलाई गई विभिन्न योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ ले सके। इस मौके पर पूर्व विधायक जीवनलाल ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई की ऐसी योजनाएं हैं जो सीधा लोगों को लाभ पहुंचती है इसलिए हर कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने-अपनी पंचायतो और गांव में लोगों को योजनाओं के बारे में अवगत करवाएं। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गई। इस मौके पर जुगल किशोर, दिलीप कुमार, पूर्व सरपंच मोतीराम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।