ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बनी ने नव नियुक्त सचिव जेकेपीसीसी काजल राजपूत को किया सम्मानित
कठुआ, 25 अक्टूबर (हि.स.)। नव नियुक्त सचिव जेकेपीसीसी काजल राजपूत को सम्मानित करने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बनी ने ठाकुर दास पीसीसी सदस्य, महेश चंदर ब्लॉक अध्यक्ष, लेख राज, जसवंत सिंह, सदाम खान, कंचन बाला की उपस्थिति में बनी में एक प्रभावशाली समारोह का आयोजन किया।
इस समारोह में उन्होंने सुदूरवर्ती क्षेत्र की नेता काजल राजपूत को राज्य नेतृत्व में नियुक्त करने पर विचार करने के लिए एआईसीसी अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, एमपी रजनी पाटिल प्रभारी जम्मू-कश्मीर, जनाब विकार रसूल वानी अध्यक्ष जेकेपीसीसी, रमन भल्ला कार्यकारी अध्यक्ष जेकेपीसीसी, पंकज डोगरा अध्यक्ष डीसीसी कठुआ को धन्यवाद दिया। गौरतलब हो कि काजल राजपूत को जेकेपीसीसी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया, जिन्होंने पहाड़ी इलाके के वंचितों और युवाओं की आवाज उठाकर जिला और विशेष रूप से बानी निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी बाधाओं में पूरे दिल से काम किया। सभी नेताओं ने काजल राजपूत को माला पहनाकर उन्हें बधाई दी और मिठाइयां बांटीं। वहीं काजल राजपूत ने पदोन्नति के लिए पार्टी हाईकमान को धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि वह पार्टी को मजबूत करने और बेरोजगार युवाओं, महिलाओं और आम जनता की उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए और अधिक काम करेंगी।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।