बारिश प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए मुआवजे की मांग

बारिश प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए मुआवजे की मांग
WhatsApp Channel Join Now
बारिश प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए मुआवजे की मांग


कठुआ 02 मार्च (हि.स.)। शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण बनी बसोहली सड़क मार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण यातायात ठप हो गया है और क्षेत्र के लोगों का काफी निकसान भी हुआ है। अपनी पार्टी के कंडी बेल्ट अध्यक्ष यासर चौधरी ने बंद सड़क को बहाल करने और बारिश से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग की।

यासर चौधरी ने कहा कि भारी बारिश ने कठुआ जिले के पहाड़ी इलाकों में तबाही मचा दी है और खराब मौसम की स्थिति के कारण बानी-बसोहली मार्ग बंद हो गया है। यासर ने कहा कि उपरोक्त सड़क के बंद होने से वाहन यातायात बाधित हो गया है जिसे जल्द से जल्द बहाल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कल रात आए तूफान और भारी बारिश के बाद लोगों की संपत्ति और फसल का नुकसान हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन को तुरंत टीम गठित कर कठुआ जिले के बनी और बसोहली क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन कर प्रभावित लोगों को जल्द मुआवजा देने की मांग की।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story