बलोतत्रा बिरादरी की वार्षिक मेल का आयोजन 26-27 नवंबर को होगा
Nov 21, 2023, 17:28 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
कठुआ 21 नवंबर (हि.स.)। बलोतत्रा बिरादरी की वार्षिक मेल का आयोजन 26-27 नवंबर को बुआ पैठी दरवार पैठी साम्बा में होगा। इसकी जानकारी देते हुए बिरादरी के प्रधान सुरेश शर्मा ने बताया कि समारोह की शुरुआत 26 नवंबर को सुंदरकांठ पाठ के साथ होगी, जिसके बाद 27 नवंबर को भंडारे का आयोजन होगा। उन्होंने सभी बलोतत्रा बिरादरी के सभी सदस्यों से अपील की है कि कार्यक्रम मे परिवार के साथ भाग लें और दाती मां का आशीर्वाद लें।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

