बचपन प्ले स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सुनाई मनमोहक कहानियां
कठुआ 23 फरवरी (हि.स.)। बचपन प्ले स्कूल ने यूकेजी कक्षा के लिए कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया। जोकि नन्हे मुन्ने बच्चों की मनमोहक कहानियां और असीम रचनात्मकता से भरा रहा।
इस अवसर पर जीडीसी कठुआ की जैव प्रौद्योगिकी की सहायक प्रोफेसर नेहा महाजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। जिनका स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने कहानीकारों ने भाग लिया। कहानीकारों ने अपनी जादुई कहानियों को बुनकर हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में यूकेजी के बच्चों की जीवंत ऊर्जा और उत्साह देखा गया। रंगीन कठपुतलियों और हस्तनिर्मित वेशभूषा से बच्चों ने उल्लेखनीय रचनात्मकता और सरलता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता प्रारंभिक चरण में कल्पना को प्रज्वलित करने और साहित्य के प्रति प्रेम पैदा करने में कहानी सुनाने की शक्ति का प्रमाण साबित हुई। वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में प्रथम स्थान पलक, दूसरा अहाना और सानवी, तीसरा-अयांश बंदराल जबकि दक्षिता, त्रिशान और इरमा को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं मनीषा गुप्ता ने यूकेजी कक्षा के शिक्षकों दीपा रानी, अमनदीप कौर, स्वाति अरोड़ा और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की जिन्होंने इस कार्यक्रम की तैयारी में बच्चों को मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन बचपन प्ले स्कूल की समन्वयक मोनिका शर्मा ने किया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।