नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले योग प्रशिक्षक को किया सम्मानित
कठुआ 30 जनवरी (हि.स.)। जिला आयुष अधिकारी कठुआ डॉ. राकेश कुमार द्वारा कर्तव्य पथ नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह 2024 में विशेष अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए योग प्रशिक्षक अंकुश को अभिनंदन दिया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ. बोध पॉल और डॉ. रेखा शर्मा, जिला स्तरीय मास्टर योग प्रशिक्षकों के साथ-साथ जिला कठुआ के अन्य योग प्रशिक्षक भी उपस्थित थे। डॉ. राकेश कुमार डीएओ कठुआ ने योग प्रशिक्षकों विशेष अंकुश की सराहना की, जो लोगों तक योग को बढ़ावा देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। डॉ. बोध पॉल ने योग प्रशिक्षकों द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और उन पर योग के प्रति और आम लोगों के कल्याण के लिए और अधिक योगदान देने के लिए आग्रह किया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।