महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कठुआ 23 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से गांव गोविंदसर में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महिलाओं के लिए विशेष सेल महिला पुलिस स्टेशन कठुआ ने जेकेएनआरएलएम कठुआ के सहयोग से गोविंदसेर पंचायत बी में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के लिए कानूनी अधिकार और मौजूदा सरकारी सेवाएँ के बारे में जानकारी प्रदान करके सशक्त बनाना है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रणाली के भीतर महिलाओं के लिए विशेष सेल के अस्तित्व और कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। महिलाओं के लिए विशेष सेल में सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका, लिंग भेदभाव, लिंग आधारित हिंसा, बाल विवाह, घरेलू हिंसा अधिनियम जैसे विषयों पर भी प्रतिभागियों के साथ चर्चा की गई जिसमें हिंसा के प्रकार भी शामिल हैं। यह प्रतिभागियों के लिए एक संवादात्मक और ज्ञानवर्धक सत्र था जिसमें उन्होंने हिंसा के अपने अनुभव और लिंग आधारित हिंसा पर अपना दृष्टिकोण साझा किया। प्रतिभागियों की कुल संख्या लगभग 20 थी।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।