समाज कल्याण विभाग कठुआ द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कठुआ 16 दिसंबर (हि.स.)। समाज कल्याण विभाग कठुआ द्वारा महिला डिग्री कॉलेज कठुआ में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कैरियर काउंसलिंग और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला रोजगार और परामर्श केंद्र के कैरियर परामर्श अधिकारी सुरजीत कुमार अंकित की उपस्थिति रही। जिला रोजगार एवं परामर्श केंद्र के यंग प्रोफेशनल आनंद और हाल ही में चयनित अभियोजन अधिकारी कंगना गुप्ता ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। सुरजीत कुमार ने मिशन यूथ जेके द्वारा तेजस्विनी योजना के बारे में बताया। इस योजना का उद्देश्य युवा महिलाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देना है। योजना में युवा महिलाओं को उनके कौशल, प्रशिक्षण, योग्यता और स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल लाभकारी स्व-रोज़गार उद्यम स्थापित करने के लिए न्यूनतम 5 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता देने की परिकल्पना की गई है।
अंकित आनंद ने लड़कियों को बहुत ही मैत्रीपूर्ण तरीके से बातचीत की और उन्हें इन योजनाओं और उनके लाभों को समझने में मदद की। कंगना गुप्ता ने कानून, पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अभियोजन अधिकारी के रूप में अपने पेशेवर अनुभव साझा किये। अंत में समाज कल्याण विभाग कठुआ के तहसील समाज कल्याण अधिकारी विशव बंदू शर्मा ने अभियोजन अधिकारी कंगना गुप्ता को सम्मानित करते हुए एक प्रमाण पत्र प्रदान किया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।