बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कठुआ 24 नवंबर (हि.स.)। जिला समाज कल्याण अधिकारी वरुण कुमार चैधरी के निर्देश पर मिशन शक्ति के तहत डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन कठुआ ने राजकीय उच्च विद्यालय सैद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। राजकीय उच्च विद्यालय सैद की मुख्याध्यापिका सुषमा रानी व अन्य स्टाफ सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। डीएचईडब्ल्यू स्टाफ ने महिलाओं के सशक्तिकरण, समाज में महिलाओं की भूमिका पर एक विस्तृत भाषण दिया और महिलाओं को समाज की सभी बाधाओं, लिंग-पक्षपाती और लैंगिक भेदभाव के खिलाफ लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।