राष्ट्र मातृभूमि की सेवा करते हुए सैनिकों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को भूला नहीं जा सकता-उपायुक्त
कठुआ 07 दिसंबर (हि.स.)। जिला प्रशासन कठुआ ने देशभक्तिपूर्ण उत्साह और उमंग के साथ सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कठुआ के पदाधिकारियों ने औपचारिक रूप से उपायुक्त राकेश मिन्हास को ध्वज लगाया।
इस अवसर पर बोलते हुए डीसी ने कहा कि हमें पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिवारों के कल्याण के लिए पहल करने के अलावा हर समय बहादुर सैनिकों का सम्मान करना होगा। उन्होंने देशवासियों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में उदारतापूर्वक योगदान देने और पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण का समर्थन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रक्षा बलों के अमूल्य बलिदानों का बदला नहीं चुकाया जा सकता, लेकिन जरूरत की घड़ी में हमें उनकी देखभाल के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। राष्ट्र मातृभूमि की सेवा करते हुए कर्तव्य के दौरान हमारे सैनिकों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान, कर्तव्य के प्रति समर्पण और देश की सीमाओं की रक्षा के लिए शाश्वत निगरानी को नहीं भूल सकता। उन्होंने विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर बढ़-चढ़कर योगदान देने की अपील की।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र उपस्थित थे और उनमें से कुछ ने सशस्त्र बलों के सदस्यों को श्रद्धांजलि के रूप में देशभक्ति विषय पर कविताएँ सुनाईं। इस अवसर को चिह्नित करने के लिए जिला और क्षेत्रीय अधिकारियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सांकेतिक ध्वज लगाया और सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष के लिए दान दिया। धन जुटाने का कार्य एनसीसी कैडेटों, स्कूली बच्चों, पूर्व सैनिकों और जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कठुआ के अधिकारियों द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।