अल्ताफ़ बुखारी ने जम्मू-कश्मीर बसपा अध्यक्ष सोम राज मजोत्रा के निधन पर किया शोक व्यक्त
कठुआ 14 नवंबर (हि.स.)। अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने बहुजन समाज पार्टी के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष सोमराज मजोत्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया है, जबकि पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष जम्मू, सरदार मंजीत सिंह अपनी पार्टी की प्रवक्ता खुशबू भगत सहित अन्य नेताओं के साथ कठुआ में उनके आवास पर पहुंचे। अपनी पार्टी के नेताओं ने प्रमुख राजनीतिक शख्सियत सोम राज मजोत्रा के निधन पर दुख व्यक्त किया। निधन पर दुख व्यक्त करने के लिए अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने भी शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से फोन पर बात की और सोम राज मजोत्रा के निधन पर उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की। इस बीच, अपनी पार्टी की ओर से मंजीत सिंह ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति इस अपूरणीय क्षति को सहन करने के लिए अपनी सहानुभूति व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पूर्व मंत्री ने सोम राज मजोत्रा के योगदान को याद किया जिन्होंने अपनी धार्मिक या क्षेत्रीय पहचान के बावजूद समाज के उपेक्षित वर्ग के लिए काम किया। उन्होंने याद करते हुए कहा कि उन्होंने जरूरतमंद लोगों के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक उत्थान के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया। उन्होंने कहा कि दलित राजनेता के काम और योगदान को समाज में याद किया जाएगा और उम्मीद है कि राजनेता उनके नक्शेकदम पर चलकर लोक कल्याण के लिए निस्वार्थ भाव से काम करेंगे। पूर्व मंत्री मंजीत सिंह के साथ एससी अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर बोध राज भगत, अपनी ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष अजाज काज़मी, अपनी पार्टी की प्रवक्ता खुशबू भगत, एससी विंग के प्रांतीय अध्यक्ष जम्मू लवली मांगोल और अन्य भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।