नगर परिषद द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान का स्थानीय दुकानदारों ने किया विरोध
कठुआ 02 नवंबर (हि.स.)। प्रशासन के आदेशों पर कठुआ शहर में नगर परिषद की टीम द्वारा अतिक्रमण विरोधी चलाए गए अभियान का स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया है।
गुरूवार को जिला प्रशासन ने कठुआ शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। शहर के मुख्य बाजार के भीतर से जबरन उठाए गए सब्जी विक्रेताओं ने इसका विरोध करते हुए जिला प्रशासन नगर परिषद और भाजपा विरोधी नारेबाजी करते हुए साफ किया कि वे पिछले 40 सालों से यहां बैठे हुए हैं। जबकि तत्कालीन डीसी कठुआ ने भी उन्हें यह जगह चिन्हित कर दी थी। जिसके बाद से भी लगातार यहां पर सब्जी बेच रहे हैं। लेकिन प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर यहां आकर उन्हें हर बार परेशान करता है। जिसका वह विरोध करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन्हें परेशान करना बंद ना किया गया तो उसके विरोध में आंदोलन तेज करने को मजबूर हो जाएंगे। वहीं इस संबंध में तहसीलदार विक्रम कुमार ने कहा कि प्रशासन के आदेश पर नगर परिषद की टीम अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रही है। जबकि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। शहर में किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जाएगा।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।