हीरानगर सेक्टर के गांव माडा और पहाड़पुर में बीज ग्राम कार्यक्रम आयोजित
कठुआ 09 नवंबर (हि.स.)। कठुआ के मुख्य कृषि अधिकारी संजीव राय गुप्ता ने हीरानगर सेक्टर कठुआ की शून्य रेखा के सटे गांव माडा और पहाड़पुर में 200 एकड़ क्षेत्र में रबी 2023-24 के दौरान “बीज ग्राम कार्यक्रम“ के तहत गेहूं की फसल की बुआई शुरू की।
मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ संजीव राय गुप्ता ने कहा कि विभाग रबी 2023-24 के दौरान बीज ग्राम कार्यक्रम के तहत कुल 500 हेक्टेयर क्षेत्र लाने के लिए तैयार है और अगले कुछ दिनों में लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। विभाग बीज ग्राम कार्यक्रम के तहत किसानों को पुनर्खरीद प्रोत्साहन के रूप में न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा 500 क्विंटल अतिरिक्त बोनस भी प्रदान करता है। बीज गांव से विभाग द्वारा प्रमाणित बीज के रूप में खरीदे गए बीज को फिर से परिष्कृत किया जाता है और किसानों के बीच बाय बैक प्रणाली के रूप में वितरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि हम किसानों को सुपर सीडर का उपयोग करके गेहूं की फसल बोने के लिए मशीनीकृत तरीकों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, यह एक अत्यधिक मशीनीकृत मशीन है जो एक साथ खेत की जुताई, बुआई और पाटा लगाने जैसे कई कार्य कर सकती है, जो एक क्रांतिकारी कदम है, जिससे पुराने पारंपरिक तरीकों की तुलना में कम लागत और समय की बचत होगी।
गौरतलब है कि जिले में गेहूं की खेती का कुल क्षेत्रफल 45894 हेक्टेयर है। पिछले साल कृषि विभाग कठुआ ने किसानों को सुपर सीडर का उपयोग करके 14000 हेक्टेयर भूमि पर लाइन बुआई करने के लिए प्रोत्साहित किया था। इस वर्ष विभाग ने गेहूं के अंतर्गत आने वाले सभी निचले मैदानी क्षेत्रों में सुपर सीडर का उपयोग करके खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया है और जिले के कृषक समुदाय को इसके लिए प्रोत्साहित किया है। इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ के साथ मुरारी लाल जिला कृषि अधिकारी (एक्सटेशन) कठुआ, संजीव चिब एईओ एयरवां, नारायण सिंह जेएईओ और संजय कुमार कृषि विस्तार सहायक भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।