कठुआ प्रशासन ने बसंतपुर में चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान, सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाए
कठुआ 24 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास की देखरेख में गुरूवार को तहसील कठुआ की राजस्व टीम ने बसंतपुर गांव में नोरा पुल के समीप सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान खसरा नंबर 254 के अधीन सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए शेड को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा खसरा नंबर 213 के अधीन सरकारी जमीन पर बनी दुकान को भी ध्वस्त कर दिया गया। गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और आज की कार्रवाई सरकारी जमीन को अनधिकृत कब्जे से बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

