कठुआ प्रशासन ने सरकारी कार्यालयों में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए लेखा परीक्षकों के सत्र की मेजबानी की
कठुआ 02 नवंबर (हि.स.)। भ्रष्ट आचरण के खिलाफ लड़ने के अपने निरंतर संकल्प के तहत जिला प्रशासन कठुआ ने महानिदेशक, लेखा परीक्षा और निरीक्षण जम्मू कश्मीर के सहयोग से सतर्कता जागरूकता सप्ताह समारोह के हिस्से के रूप में लेखा परीक्षकों के एक सत्र की मेजबानी की।
इस आयोजन का उद्देश्य सार्वजनिक प्रशासन में पारदर्शिता, अखंडता और जवाबदेही के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना था। महानिदेशक लेखा परीक्षा एवं निरीक्षण जम्मू-कश्मीर के वक्ताओं ने आर्थिक विकास, सामाजिक न्याय और समुदाय के समग्र कल्याण पर भ्रष्टाचार के हानिकारक प्रभावों पर प्रकाश डाला। सभी स्तरों पर उच्च स्तर की पारदर्शिता को बनाए रखते हुए सरकारी कार्यालयों में जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदारी सहित सभी वित्तीय व्यवसाय को निष्पादित करने के लिए निष्पक्ष तंत्र अपनाने पर विशेष ध्यान दिया गया।
इस अवसर पर एडीसी कठुआ रणजीत सिंह ने भाग लेने वाले अधिकारियों को सरकारी प्रतिष्ठानों में भ्रष्टाचार मुक्त व्यवसाय बनाए रखने पर डीजी ए एंड आई, जम्मू-कश्मीर की टीम के सदस्यों द्वारा साझा की गई सभी उपयोगी अंतर्दृष्टि को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा सीपीओ कठुआ, लेखा अधिकारी, लेखा परीक्षा और निरीक्षण विभाग जम्मू देविंदर प्रकाश, एएओ डरमिंदर पंगोत्रा के अलावा विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। प्रासंगिक रूप से जिला प्रशासन ने कार्यक्रमों का एक कैलेंडर तैयार किया है जिसके तहत सरकारी अधिकारियों और आम जनता के बीच नैतिक प्रथाओं और सतर्क व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए जिले में विभिन्न गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन गतिविधियों में भ्रष्टाचार विरोधी और सुशासन से संबंधित विषयों पर कार्यशालाएं, सेमिनार, वाद-विवाद और पोस्टर प्रतियोगिताएं शामिल थीं।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।