एडीसी कठुआ ने 3 दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत की
कठुआ 03 मार्च (हि.स.)। अतिरिक्त उपायुक्त कठुआ रणजीत सिंह ने रविवार को सरकारी महात्मा गांधी बाल एवं मातृत्व अस्पताल कठुआ में बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर एडीसी ने 3 दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला, जिसका लक्ष्य 5 वर्ष तक की आयु के 101534 बच्चों को कवर करना है। इसके लिए जिले भर में कुल 580 बूथ बनाये गये हैं। विशेष रूप से चिन्हित उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में व्यापक कवरेज सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल टीमों, ट्रांजिट टीमों, पर्यवेक्षी कर्मचारियों, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है। सामुदायिक भागीदारी की आवश्यकता पर जोर देते हुए एडीसी ने लोगों से अपने बच्चों को वैक्सीन बूथों पर लाने का आग्रह किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी बच्चा पल्स पोलियो ड्रॉप्स प्राप्त करने से न छूटे। टीकाकरण अभियान में पहले दिन वैक्सीन बूथों के माध्यम से टीकाकरण शामिल होगा, इसके बाद 2 दिनों तक घर-घर जाकर टीकाकरण किया जाएगा ताकि उन बच्चों तक पहुंच बनाई जा सके जो प्रारंभिक चरण के दौरान छूट गए हों।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कठुआ डॉ. विजय रैना ने पोलियो विरोधी अभियान के प्रति जिले की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने टीकाकरण प्रक्रिया के उचित निष्पादन और निगरानी को सुनिश्चित करने के लिए 2320 अधिकारियों, 7 मोबाइल टीमों, 20 ट्रांजिट टीमों और 129 पर्यवेक्षी कर्मचारियों के साथ-साथ शिक्षकों और मोबाइल टीम के सदस्यों के सहयोग से सहयोगात्मक प्रयास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान पोलियो उन्मूलन और अपने बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए कठुआ के समर्पण को रेखांकित करता है। अन्य लोगों में एडी स्कीम्स डीएचएस जम्मू डॉ. इला गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ. नीरज, डीआईओ डॉ. वासना, पैरामेडिक स्टाफ और बड़ी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।