ट्रक डिवाइडर से टकराया, चालक व सहचालक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
ट्रक डिवाइडर से टकराया, चालक व सहचालक की मौत


कठुआ 01 नवंबर (हि.स.)। जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बग्याल मोड़ के समीप अनियंत्रण ट्रक डिवाइडर से टकराकर नाले में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें ट्रक चालक और सह चालक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार पंजाब से जम्मू की तरफ़ जा रहे ट्रक नंबर पीबी46एम-2778 पर पाइपें लदी हुई थी, राष्ट्रीय राजमार्ग बग्याल मोड़ के समीप अचानक चालक द्वारा नियंत्रण खो गया जिसके बाद ट्रक डिवाइडर से टकराकर साथ सटे नाले में गिर गया। वहीं दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने कठुआ पुलिस को दी जिसके बाद कठुआ पुलिस मौक़े पर पहुँची और चालक एवं सह चालक को उपचार के लिए जीएमसी कठुआ ले जाया गया। जहाँ पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले बलवंत सिंह और रणजीत सिंह के रूप में की गई।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story