एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में डीवाईएसपी रैंक अधिकारी के सात ठिकानों पर मारे छापे

एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में डीवाईएसपी रैंक अधिकारी के सात ठिकानों पर मारे छापे
WhatsApp Channel Join Now
एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में डीवाईएसपी रैंक अधिकारी के सात ठिकानों पर मारे छापे


कठुआ, 26 जून (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जम्मू ने जम्मू-कश्मीर पुलिस में उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मामला दर्ज किया है और जांच के लिए एसीबी ने सात जगहों पर छापे मारे हैं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस में उपाधीक्षक के रूप में कार्यरत चंचल सिंह जोकि कठुआ के रहने वाले हैं के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच के सिलसिले में बुधवार को सात जगहों पर छापे मारे गए। सत्यापन से पता चला है कि आरोपी अधिकारी ने आकर्षक पदों पर अपनी पोस्टिंग के दौरान और भ्रष्ट आचरण में लिप्त होकर, अपने नाम पर और अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के नाम पर विभिन्न चल और अचल संपत्तियां अर्जित की हैं। इसमें संपत्तियों में अचल संपत्तियां शामिल हैं जिनमें जम्मू प्रांत के विभिन्न जिलों में आवासीय घर, भूखंड, दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और जिले में स्थित दो होटल शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story