कठुआ पहुंची दूसरी वंदे भारत ट्रेन, भव्य स्वागत, केंद्रीय मंत्री सहित स्थानीय लोगों ने किया प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त

कठुआ पहुंची दूसरी वंदे भारत ट्रेन, भव्य स्वागत, केंद्रीय मंत्री सहित स्थानीय लोगों ने किया प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त
WhatsApp Channel Join Now
कठुआ पहुंची दूसरी वंदे भारत ट्रेन, भव्य स्वागत, केंद्रीय मंत्री सहित स्थानीय लोगों ने किया प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त


कठुआ, 30 दिसंबर (हि.स.)। कटरा रेलवे स्टेशन से दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने एवं रवाना करने के लिए पीएमओ डॉ जितेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को यात्रा, व्यापार और समग्र जीवन में आसानी मिलेगी।

कठुआ रेलवे स्टेशन पर पहुंची दूसरी वंदे भारत का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री पीएमओ डॉ जितेंद्र सिंह स्वयं रेल यात्रा कर कठुआ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जिनका हार पहनाकर स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि अयोध्या की पावन धरती से वर्चुल मोड से जम्मू कश्मीर के कटरा से दूसरी वंदे भारत को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया है जिसका कठुआ और उधमपुर में स्टाप दिए गए हैं। इससे क्षेत्र के लोगों को यात्रा, व्यापार और समग्र जीवन में आसानी मिलेगी। इसी आकलन के साथ आज ट्रायल बेस पर इसे शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए कठुआ वासियों के पास अब तीन विकल्प हैं जिसमें वंदे भारत सुबह, वंदे भारत शाम और एक्सप्रेस कॉरिडोर हैं। इन तीनों व्यवस्थाओं की वजह से व्यापार, यात्रा सहित अन्य संबंधित सुविधा आम जनमानस तक पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 के अब तक 96 लाख के करीब श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे हैं और दो करोड़ के करीब पर्यटक कश्मीर पहुंचे हैं।

पीएमओ ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पहली रेलगाड़ी 1971 में पहुंची थी जोकि कठुआ जिले को छू कर निकल जाती थी और क्या कारण था कि पिछली सरकारों ने 40-45 वर्षों से कठुआ क्षेत्र की अवहेलना कर इस और ध्यान नहीं दिया। लेकिन मोदी सरकार ने इसे मुख्य धारा में लाया है और लोगों की जरूरतों को समझते हुए जम्मू कश्मीर की जनता को दूसरी बंदे भारत देकर एक बहुत बड़ी सौगात दी है। 2014 के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले कटरा रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया और उसके बाद घाटी में भी रेलवे लाइन बिछाई जा रही हैं और आने वाले दिनों में कश्मीर में भी कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी का जो सपना था कि जो क्षेत्र आवेलना के शिकार हुए हैं उन क्षेत्रों को मुख्य धारा में लाकर बढ़ चढ़कर विकास किया जाए जो उन्होंने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story