12वीं नॉर्थ जोन पुलिस मार्टीर्स क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज

12वीं नॉर्थ जोन पुलिस मार्टीर्स क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज
WhatsApp Channel Join Now


12वीं नॉर्थ जोन पुलिस मार्टीर्स क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज


कठुआ 19 दिसंबर (हि.स.)। 12वीं नॉर्थ जोन पुलिस मार्टीर्स क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-24 का उद्घाटन मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में एक प्रभावशाली समारोह के साथ किया गया।

आनंद जैन आईपीएस आईजीपी जम्मू इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे जिन्होंने शक्ति पाठक आईपीएस डीआईजी जेकेएस रेंज, राकेश मिन्हास आईपीएस डीसी कठुआ, शिवदीप सिंह जम्वाल एसएसपी कठुआ के अलावा नागरिक एवं पुलिस प्रशासन एवं शहीद कल्याण समिति के सदस्यों की उपस्थिति में चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। शहीद कल्याण समिति के अध्यक्ष रविंदर सलाथिया ने कार्यक्रम के आयोजन में योगदान के लिए मुख्य अतिथि, कठुआ पुलिस और प्रायोजकों का आभार व्यक्त किया।

आईजीपी जम्मू ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दोहराया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस उन शहीदों के बलिदान को नहीं भूलेगी जिन्होंने कर्तव्य के पालन में अपने प्राणों की आहुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आनंद जैन आईपीएस आईजीपी जम्मू ने कहा कि पुलिस बेहतर समाज के निर्माण के लिए युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने, युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए अपने प्रयास जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता खेलों को बढ़ावा देने और खेल को अपने करियर के रूप में चुनने का मंच देती है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से और शहीदों को समर्पित इस प्रतियोगिता का आगाज लगातार पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को भी संदेश है कि वह नशे से दूर रहकर खेलों की ओर अग्रसर हो। कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग और मनमोहक तरीके से की गई निजी और सरकारी स्कूल कठुआ के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियाँ प्रस्तुत की गईं। प्रतियोगिता का शुरुआती मैच हिल व्यू राजौरी और जीएसआइ कश्मीर के बीच खेला गया। आईजीपी जम्मू जोन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय के बाद टास करवाकर मैच को शुरू करवाया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story