खनन नियमों का उल्लंघन करने पर 11 डंपर जब्त
कठुआ, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिला खनिज अधिकारी राजिंदर सिंह के नेतृत्व में खनन विभाग की एक टीम ने खनन नियमों का उल्लंघन कर खनिज परिवहन करने वाले 11 वाहनों को जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार पिछले एक महीने से चल रही बड़े पैमाने पर कार्रवाई को जारी रखते हुए, खनन विभाग ने खनन माफियाओं और खनन सामग्री के अवैध कारोबार से जुड़े उल्लंघनकर्ताओं पर नकेल कस दी है। यह कार्रवाई कठुआ के उपायुक्त राकेश मिन्हास के निर्देश पर शुरू की गई। जिला प्रमुख के रूप में उन्होंने अवैध खनन और खनिज की ओवरलोडिंग की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि वाहनों को ओवरलोडिंग, बिना ई-चालान और यहां तक कि बिना जीएसटी बिल के खनिज परिवहन करने पर जब्त किया गया है, जोकि भूतत्व और खनन विभाग के नियमों और दिशानिर्देशों के अनुसार अनिवार्य है। डंपरों को जब्त करने के दौरान, डीएमओ ने चालकों और उल्लंघनकर्ताओं से कहा कि वे वैध दस्तावेजों के साथ नाले, नदियों, परिचालन स्टोन क्रशर और अन्य खनन स्थानों में केवल कच्चे या तैयार खनिज का परिवहन करें और किसी भी उल्लंघन के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौण खनिज के साथ जब्त किए गए सभी 11 वाहनों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए और विभाग के मौजूदा नियमों के अनुसार जुर्माना अदा करने तक कोटपुन्नु में पुलिस चौकी के संबंधित प्रभारी को सौंप दिया गया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।