09 साल के परीक्षित ने साइक्लिंग में बनाया रिकॉर्ड, 3 घंटे 45 मिनट में 133 किलोमीटर की दूरी तय की

09 साल के परीक्षित ने साइक्लिंग में बनाया रिकॉर्ड, 3 घंटे 45 मिनट में 133 किलोमीटर की दूरी तय की
WhatsApp Channel Join Now
09 साल के परीक्षित ने साइक्लिंग में बनाया रिकॉर्ड, 3 घंटे 45 मिनट में 133 किलोमीटर की दूरी तय की


कठुआ 05 जून (हि.स.)। स्वास्थ्य ही असली धन है इस पुरानी कहावत को कायम रखते हुए नौ साल के परीक्षित शर्मा ने सबसे तेज और सबसे कम उम्र में 3 घंटे 45 मिनट के रिकॉर्ड समय में 133 किलोमीटर की सबसे लंबी दूरी बिना रुके तय करके पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया है।

कठुआ के नौ साल के परीक्षित शर्मा ने कोविड के समय में साइकिल चलाना शुरू किया था, सबसे कम उम्र के साइकिल चालक बनने की उनकी यात्रा कल्पना से परे है, उसकी सहनशक्ति और गति सराहनीय है और दृढ़ता के साथ उसका समर्पण वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल होने लायक है। लंदन आश्चर्यजनक रूप से उनके जुनून और समर्पण की प्रशंसा कर रहा है और सूचीबद्ध किया गया है। किड्स एडिशन-2024 में इसकी जानकारी बीएफसीसी साइक्लिंग क्लब के अध्यक्ष सुनील शर्मा को दी गई, लेकिन धीरे-धीरे जब उन्होंने साइक्लिंग के लिए बाहर जाने का फैसला किया, इसी बीच परीक्षित ने समय-समय पर चेंज क्लब द्वारा आयोजित राइड के दौरान गहरी दिलचस्पी दिखाई और काफी प्रेरित हुए। संतुलन बनाए रखने के लिए उन्होंने इसे सप्ताह में तीन बार करने का निर्णय लिया ताकि बाकी समय परीक्षित अपना स्केटिंग अभ्यास कर सके। रविवार को वह लंबी सवारी के लिए सुबह जल्दी उठते हैं, सड़क पर चलते समय वह अन्य सवारों को कड़ी टक्कर देते हैं और दूसरों को बाहर निकलने, फिट रहने और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए प्रेरित करते हैं। उनके पास साइकिलिंग में लंबे समय तक विश्वसनीय रिकॉर्ड हैं और उन्होंने शांति परेड, विश्व साइकिल दिवस, ड्रग्स के खिलाफ सवारी जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया है। राष्ट्रीय एकता के लिए प्रयासरत परीक्षित ने अन्य खेलों और शिक्षा जगत में भी हमेशा अपना उत्साह बरकरार रखा है। इस बात की सराहना की जा सकती है कि परीक्षित ने यह कीर्तिमान स्थापित किया है। उनका लक्ष्य साइकिलिंग के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल होना, टूर डी फ्रांस में भाग लेना और देश को गौरवान्वित करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story