अवैध खनन में लिप्त 02 उत्खनन उपकरण सहित 07 वाहन जब्त
कठुआ 07 दिसंबर (हि.स.)। भूविज्ञान और खनन विभाग द्वारा गुरूवार को भी कई स्थानों पर दिन भर के निरीक्षण के दौरान दो भारी उत्खनन मशीनों सहित कुल 09 वाहन जब्त किए गए।
जिला खनिज अधिकारी राजिंदर सिंह के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने गंडियाल में दो उत्खननकर्ता और दो वाहन, तरफ ताजवाल में एक, भागथली में एक और घाट्टी इलाके में तीन वाहन जब्त किए हैं। गंडियाल में अवैध खनन के लिए दो भारी उत्खनन करने वालों को जब्त कर लिया गया और अन्य 06 वाहनों को बिना वैध दस्तावेजों के खनिज परिवहन के लिए जब्त कर लिया गया जबकि एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पंजाब सीमा के पास रावी में जब्त कर लिया गया। डीएमओ ने बताया कि जब्ती के बाद सभी वाहनों को पुलिस को सौंप दिया गया और उल्लंघनकर्ता को जारी जब्ती ज्ञापन में उल्लिखित उपस्थिति के दिन निदेशालय कार्यालय जम्मू में जुर्माना वसूल होने तक वे अपनी हिरासत में रहेंगे। उल्लंघनकर्ताओं को अवैध खनन में शामिल न होने के सख्त निर्देश भी जारी किए गए और उन्हें केवल वैध स्रोत और विभाग द्वारा चिन्हित लघु खनिज ब्लॉकों से ही खनिज उठाने की सलाह दी गई।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।