कश्मीरी युवाओं ने अधिक से अधिक चुनावी भागीदारी का संकल्प लिया
जम्मू, 9 अगस्त (हि.स.)। कश्मीर के सैकड़ों युवा मतदान के महत्व को बढ़ावा देने और लोकतंत्र में अपनी आस्था व्यक्त करने के लिए बेजोड़ उत्साह के साथ एक साथ आए। छात्रों ने एसकेआईसीसी में लोकतंत्र के लिए दौड़, साइकिल रैली और शिकारा रैली जैसे स्वीप के तहत कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इन स्वीप गतिविधियों का उद्घाटन भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और डॉ. एस.एस. संधू के साथ किया। सीईसी ने मतदाता जागरूकता और नामांकन के एक भाग के रूप में चुनाव आयुक्तों के साथ साइकिल रैली का नेतृत्व किया। चुनाव आयोग वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूचियों का दूसरा विशेष संक्षिप्त संशोधन कर रहा है।
इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव अटल डुल्लू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी जम्मू-कश्मीर पी.के. पोल, डीईओ श्रीनगर डॉ. बिलाल मोहुद्दीन भट्ट और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया। लोकतंत्र के विजन से प्रेरित युवा लड़के और लड़कियों ने तीनों कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिससे एसकेआईसीसी और डल झील के बैक वाटर्स में लोकतंत्र की लहरें और सुगंध गूंज उठीं। हर पैडल के साथ उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
इस अवसर पर युवाओं ने ‘हमें गर्व है मतदाता पर‘ का नारा लगाया और घाटी में लोकतंत्र के राजदूत बनने की शपथ ली। इसने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनके विश्वास और लोकतंत्र को मजबूत करने, अपने दोस्तों, सहकर्मियों, सहपाठियों और आम लोगों को चुनावी भागीदारी के महत्व के बारे में शिक्षित करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उत्साही पात्र युवा लड़के और लड़कियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में खुद को पंजीकृत करने और अपने साथियों के समूहों के युवाओं को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया। सीईसी और ईसी ने लोकतंत्र के संदेश और मताधिकार के बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करने के महत्व को फैलाने के लिए प्रतिभागियों की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।