हंदवाड़ा के बदराकाली मंदिर में कश्मीरी पंडितों ने विशेष पूजा अर्चना की
जम्मू, 12 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ हंदवाड़ा के बदराकाली मंदिर में भी आज पूजा-अर्चना की गई। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों से आए कश्मीरी पंडितों ने भी पूजा-अर्चना कर घाटी में अमन-चैन की दुआ मांगी। इस पूजा-पाठ में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया।
इस दाैरान हंदवाड़ा पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। मीडिया से बातचीत करते हुए पंडितों ने कहा कि वे कश्मीर घाटी में वापसी चाहते हैं और मुसलमानों के बिना यह अधूरा है। उन्होंने यहां सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन , हंदवाड़ा पुलिस और जिला प्रशासन कुपवाड़ा का विशेष आभार जताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।