कश्मीरी विरासत को बढ़ावा देने के लिए ​​चिल्लाई कला का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
कश्मीरी विरासत को बढ़ावा देने के लिए ​​चिल्लाई कला का आयोजन


श्रीनगर, 21 दिसंबर (हि.स.)।स्ट्रीट फाइटर्स क्लब ने आज ग्रीन वैली एजुकेशनल इंस्टीट्यूट इलाही बाग बुचपोरा के सभागार में अपना वार्षिक अभिनंदन कार्यक्रम आमदय ​​चिल्लाई कलां सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस कार्यक्रम में खिलाड़ी छात्र शिक्षक और स्वास्थ्यकर्मी एक साथ आए और इसका उद्देश्य शारीरिक फिटनेस निवारक स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देना और कड़ाके की सर्दी के मौसम में युवाओं को कश्मीर की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ना था।

स्ट्रीट फाइटर्स क्लब ने ग्रीन वैली एजुकेशनल इंस्टीट्यूट इलाही बाग बुचपोरा के सभागार में अपना वार्षिक अभिनंदन कार्यक्रम आमदय ​​चिल्लाई कलां सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों छात्रों स्वास्थ्यकर्मियों शिक्षकों और समुदाय के सदस्यों की भारी भीड़ देखी गई। बयान में कहा गया है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भीषण सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story