कश्मीर अमन चाहता है, जंग नहींः महबूबा मुफ़्ती

WhatsApp Channel Join Now


जम्मू,, 11 मई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने आज नियंत्रण रेखा (स्वब्) के पास पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात की और युद्ध की विभीषिका झेल रहे कश्मीरवासियों के लिए शांति की अपील की। उन्होंने गोलाबारी में उजड़े घरों, घायल लोगों और विस्थापित परिवारों की व्यथा साझा करते हुए कहा, हमारे लोग अस्पतालों में जख्मी पड़े हैं, हमारे घर मलबा बन चुके हैं कृ इसीलिए कश्मीर अमन चाहता है, जंग नहीं। महबूबा ने युद्ध को उकसाने वाली बयानबाज़ी की निंदा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि नेता इंसानियत को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा, हमें बंकर नहीं, घर चाहिए। अब यह युद्धोन्माद बंद होना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री की यह संवेदनशील यात्रा बढ़ते तनाव के बीच संवाद और दया की ज़रूरत को रेखांकित करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story