मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने 14 दिवसीय एकीकृत स्की प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया
श्रीनगर, 06 जनवरी (हि.स.)। शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने और कश्मीर को एक प्रमुख स्कीइंग गंतव्य के रूप में स्थापित करने के प्रमुख प्रयास में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को गुलमर्ग, सोनमर्ग और दूधपथरी में फैले 14-दिवसीय एकीकृत स्की प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया।
जम्मू-कश्मीर सीएम के कार्यालय ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य इन स्थानों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करना है। इस साल 12-18 आयु वर्ग के 500-600 छात्रों को प्रमाणित स्की प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इससे पूरे क्षेत्र में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

