प्रेरणादायक व्याख्यान के साथ कारगिल विजय दिवस मनाया

WhatsApp Channel Join Now
प्रेरणादायक व्याख्यान के साथ कारगिल विजय दिवस मनाया


जम्मू, 25 जुलाई (हि.स.)। हर साल 26 जुलाई को मनाया जाने वाला कारगिल विजय दिवस 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत का प्रतीक है जिसके दौरान भारतीय सेना ने कारगिल में प्रमुख चौकियों पर फिर से कब्ज़ा किया था। यह दिन देश के लिए बहादुरी से लड़ने वाले वीर सैनिकों को सम्मानित करने के लिए समर्पित है।

इन वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय सेना ने अखनूर के हमीरपुर सिधार के सरकारी हाई स्कूल में छात्रों के लिए एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को कारगिल युद्ध के बहादुर सैनिकों की वीरता और बलिदान के बारे में शिक्षित करना था। स्कूल के प्रिंसिपल के कुशल मार्गदर्शन में व्याख्यान ने साहस, समर्पण और देशभक्ति की एक शक्तिशाली याद दिलाई जो हमारे राष्ट्र की आधारशिला हैं।

स्कूल में कारगिल विजय दिवस समारोह ने न केवल सैनिकों के वीरतापूर्ण कार्यों का सम्मान किया बल्कि युवा पीढ़ी को इन मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करने का भी प्रयास किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story