दोमाना में सांकरी देव स्थान पर कैथ बिरादरी ने मनाया जश्न
जम्मू, 27 अगस्त (हि.स.)। मंगलवार को दोमाना में सांकरी देव स्थान पर कैथ बिरादरी के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। उन्होंने सांकरी देवता को श्रद्धांजलि दी और अपने परिवारों की समृद्धि और खुशहाली के लिए उनका आशीर्वाद मांगा। दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत पारंपरिक हवन और पूजा के साथ हुई जिसमें देवता की स्तुति में भजन गाए गए। इस उत्सव में गहरी श्रद्धा और आध्यात्मिक उत्साह देखने को मिला।
इस उत्सव का एक उल्लेखनीय पहलू गायक अशोक सिंह ठाकुर द्वारा हाल ही में रिलीज़ किए गए सांकरी देवता को समर्पित डोगरी भजन की सराहना थी। बिरादरी ने अपने देवता के प्रति कृतज्ञता और भक्ति की हार्दिक अभिव्यक्ति के लिए भजन की सराहना की। उपस्थित लोगों ने लंगर का प्रसाद खाया और स्थान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पुजारी सोनू कुमार ने कैथ परिवारों के दयालु रक्षक के रूप में सांकरी देवता की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि वे अपने भक्तों की इच्छाएं पूरी करते हैं।
इसके अलावा अस्थान की प्रगति की देखरेख के लिए एक नई विकास समिति की स्थापना की गई। समिति में अध्यक्ष के रूप में राजेश कुमार, उपाध्यक्ष के रूप में लाल चंद, आयोजक के रूप में कुलदीप कुमार और कैशियर के रूप में राहुल कुमार, राज कुमार और अश्विनी कुमार शामिल हैं। अन्य समिति सदस्यों में गौरव कुमार, साहिल कुमार, विष्णु कुमार, राहुल कुमार और धीरज कुमार शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।