कैलख संस्कृत रत्न सम्मान समारोह 11 दिसंबर को मजेस्टिक ग्रैंड रिसॉर्ट, जम्मू में हाेगा

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 9 दिसंबर (हि.स.)। श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट का 14वाँ स्थापना दिवस और ‘कैलख संस्कृत रत्न’ वार्षिक सम्मान समारोह 11 दिसंबर, गुरुवार को दोपहर 3 बजे मजेस्टिक ग्रैंड रिसॉर्ट, मिश्रीवाला (जम्मू) में आयोजित होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा होंगे। इस वर्ष ‘कैलख संस्कृत रत्न’ सम्मान सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर श्रीनिवास वरखेड़ी को प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनन्त श्री विभूषित श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री वासुदेवाचार्य करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जम्मू नॉर्थ विधानसभा के विधायक श्री श्याम लाल शर्मा और जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर उमेश राय उपस्थित रहेंगे।

महंत रोहित शास्त्री ने बताया कि कार्यक्रम में कृषि एवं संस्कृति प्रदर्शनी, डोगरा फूड कोर्ट और संस्कृत व डोगरी भाषा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर देववाणी संस्कृत की प्राचीन भूमि है और इसे घर-घर तक पहुँचाने हेतु यह आयोजन महत्वपूर्ण कदम है। देशभर के संस्कृतप्रेमियों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है। प्रेस वार्ता में आर.के. छिब्बर, भूषण सिंह जामवाल, अरुण गुप्ता और प्रबोध शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story