जुगल, अश्वनी ने भाजपा मुख्यालय में लगाया जनता दरबार

WhatsApp Channel Join Now
जुगल, अश्वनी ने भाजपा मुख्यालय में लगाया जनता दरबार


जम्मू, 28 अक्टूबर (हि.स.)। 2014 के बाद से भारत अब एक लंबा सफर तय कर चुका है। अब हम एक निष्क्रिय-पर्यवेक्षक होने से एक वैश्विक नेता और विश्व शक्ति हैं। हमने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत किया है, अपने बुनियादी ढांचे का विकास किया है, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचार किए हैं। यह बात लोकसभा सांसद जुगल किशोर शर्मा ने शनिवार को कही है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने समाज और राष्ट्र की सेवा करने के लिए अपनी दृढ़ता साबित की है और भारत को विश्व गुरु बनने की राह पर सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है। वह अश्वनी शर्मा, पूर्व विधायक के साथ भाजपा मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में जनता दरबार लगा रहे थे।

शर्मा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि पहले की सरकारों के दौरान लोगों में निराशा की भावना थी, जो अब मोदी सरकार के तहत आशा में बदल गई है। जम्मू-कश्मीर में, मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी क्षेत्रों की लंबे समय से अपेक्षित विकास आवश्यकताएं पूरी हों। पिछले साढ़े नौ वर्षों में उपेक्षित वर्गों को उनका अधिकार मिला, वंचितों की सुनवाई हुई और न्याय मिला।

इसी बीच वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने केंद्रशासित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में लोगों की शिकायतें सुनीं। ये लोग प्रतिनियुक्ति में और व्यक्तिगत रूप से अपनी रोजमर्रा की समस्याओं को लेकर पार्टी कार्यालय पहुंचे थे और उसे कम करने के लिए भाजपा नेताओं से मदद मांगी थी। अश्वनी शर्मा ने राष्ट्रीय युवा कोर (एनवाईसी) एसोसिएशन के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को सुनते हुए जिन्होंने अपनी सेवाओं को नियमित करने के साथ-साथ वेतन वृद्धि की मांग को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेताओं से संपर्क किया था, उन्हें आश्वासन दिया कि भाजपा एनवाईसी की दुर्दशा को पूरी तरह से समझती है और हमेशा इसके लिए खड़ी रहेगी।

इन प्रतिनिधिमंडलों में प्रमुख रूप से पावगली, नगरोटा, मिश्रीवाला, शुर्तु, डंसल, शिब्बर नगरोटा, शहीदी चौक, सैनिक कॉलोनी, रेहाडी, बिश्नाह, झिरी और जम्मू-कश्मीर के अन्य क्षेत्रों से आए लोगों ने सड़क मरम्मत, लोक निर्माण विभाग, पुल निर्माण, नाला, औकाफ आदि से गाद निकालना से संबंधित अपनी समस्याएं बताईं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story