पुलिस ने बारामूला के समन्वय से स्टेडियम कॉलोनी जनबाज़पोरा में संयुक्त छापेमारी की

WhatsApp Channel Join Now

बारामूला, 06 जनवरी (हि.स.)।

बारामूला के समन्वय से स्टेडियम कॉलोन जनबाज़पोरा में संयुक्त छापेमारी की जिसमें अवैध रूप से जमा की गई चिकनी रेत जब्त की गई। यह अभियान ओल्ड टाउन पुलिस चौकी द्वारा अवैध खनन और लघु खनिजों के अनधिकृत निष्कर्षण पर अंकुश लगाने के निरंतर प्रयासों के अंतर्गत चलाया गया। कानून के अनुसार उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ एमएमडीआर अधिनियम के प्रावधानों के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बारामूला पुलिस अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्त और निरंतर कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है और जनता से आग्रह करती है कि वे ऐसे उल्लंघनों की सूचना निकटतम पुलिस इकाई को देकर सहयोग करें। ---------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story