जेएमसी ने जल संरक्षण के प्रयास तेज किए
जम्मू, 11 दिसंबर (हि.स.)। जेएमसी ने जल संरक्षण के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके चलते आयुक्त ने डीली रत्नू चक में पुनरुद्धार कार्य का निरीक्षण किया। चल रहे जल संरक्षण अभियान के तहत जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने अपने अधिकार क्षेत्र के कई वार्डों में पारंपरिक जल निकायों और प्राकृतिक स्रोतों को पुनर्जीवित करने के अपने मिशन को तेज कर दिया है।
शहरी जल स्थिरता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में जेएमसी आयुक्त डॉ. देवांश यादव ने आज बहाली प्रयासों की प्रगति का आकलन करने के लिए वार्ड नंबर 55 डीली और वार्ड नंबर 68 रत्नु चक में जल निकायों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. यादव ने सदियों पुराने जल स्रोतों के संरक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका को दोहराया और इस बात पर जोर दिया कि इन प्राकृतिक संपत्तियों को अतिक्रमण और क्षरण से बचाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जेएमसी ने इन जल निकायों के पुनर्विकास, पुनर्स्थापन और सुरक्षित करने के लिए एक व्यापक योजना शुरू की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे समुदाय के लिए कार्यात्मक और लाभकारी बने रहें। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि इन स्थलों को विकसित करने और पर्याप्त जल आपूर्ति व्यवस्था स्थापित करने से न केवल विरासत जल संरचनाओं का संरक्षण होगा बल्कि पूरे क्षेत्र में भूजल स्तर को रिचार्ज करने और सुधारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

